देवघर (शहर परिक्रमा)

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निःशुल्क एक्यूप्रेशर और होमियोपैथीक चिकित्सा सेवा का उदघाटन

आज मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवा एवं निःशुल्क होमियोपैथीक चिकित्सा सेवा का उदघाटन किया गया। इन सेवाओं का उद्धघाटन प्रमोद बाजला एवं मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा सरला अग्रवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंचासिन अतिथियों में शिव शर्राफ, प्रमोद बाजला, आलोक अग्रवाल, डॉ सत्यजीत एवं डॉ संजीव का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया। ये दोनों सेवाएं स्थायी रूप से जैन मंदिर रोड स्तिथ मंच कार्यालय में दी जायेगी। एक्यूप्रेशर चिकित्सा डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दोपहर 3-5 बजे तक तथा निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा डॉक्टर सत्यजीत द्वारा 3-4 बजे तक दी जायेगी।

इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष केशव चोखानी, उपाध्यक्ष अमित छावछरिया एवं रोहित सुलतानियाँ, साकेत छावछरिया, आलोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, निहित टमकोरिया, अनुज धानुका,  हर्ष जगनानी, सरला अग्रवाल, रेणु शर्राफ, डॉ नीतू, शिव शर्राफ, प्रमोद बाजला, श्रवण बथवाल इत्यादि मौजूद थे।