दुमका (शहर परिक्रमा)

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की एवं योग्य लाभुकों का चयन कर प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से आंगनबाड़ी में उपलब्ध कराए गए सामग्री यथा बर्तन,स्कूल किट, मोबाइल सहित अन्य सामग्री का इस्तेमाल सही ढंग से हो रहा है अथवा नहीं इसकी जांच सुपरवाइजर तथा सीडीपीओ करेंगे एवं इससे संबंधित रिपोर्ट समर्पित करेंगे।

कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों का चयन करें।सभी प्रखंड में मिशन मोड में योग्य लाभुकों का चयन करें।प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत् प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने का निदेश दिया।निदेश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय तथा विद्युत कनेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में जानकारी दी गयी कि सभी 2060 आंगनबाड़ी केंद्रों में वीएचएसएनडी का आयोजन किया गया।सभी सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

उपायुक्त ने निदेश दिया कि टीएचआर,सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन सहित शत प्रतिशत बच्चों की एंट्री पोषण ट्रैकर में करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ, सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन