दुमका (शहर परिक्रमा)

गणतंत्र दिवस 2025 को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2025 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे।उसी अनुरूप समारोह गरिमामय,भव्य एवं आकर्षक होना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसे हमसब मिलकर पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाएं। बताया कि कार्यक्रम में संस्कृति और विकास से सम्बद्ध भव्य झांकियां निकाली जाएगी। झांकियों का उद्देश्य सरकार के विभिन्न योजनाओं तथा संदेश लोगों तक पहुंचाना है। सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने विभाग से निकले जा रहे झांकियां की जानकारी उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराए।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर 2 अग्निशमन वाहन,एंबुलेंस एवं पूरी चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि नगर की साफ-सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ की जाए। शहर के सभी चौक चैराहों पर लगे महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई रंग रोगन किया जाए। राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए, ताकि मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात कार्यक्रम में आये अतिथियों को जाने में परेशानी नहीं हो।

कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन, दुमका में सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झाँकियों का प्रदर्शन विभागवार किया जायेगा।

सूचना एवं जनसंपर्क, जेएसएलपीएस,वन विभाग,ग्रामीण विकास,स्वास्थ्य विभाग,जिला खेल पर्यटन,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, अनुमंडल एवं कल्याण विभाग द्वारा झांकी निकाली जायेगी।उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा विभाग को “झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना” पर झांकी गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पुलिस लाइन दुमका में आयोजित समारोह में निकालने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन