देवघर (शहर परिक्रमा)

वित्तीय कल्याण सत्र सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 23.12.24 को  रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, देवघर में महाविद्यालय के छात्राओं के लिए नोवईस लर्निंग एकेडेमी के द्वारा दिल्ली से एक ऑनलाइन वित्तीय कल्याण सत्र जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि छात्राओं को वित्तीय जानकारी हो सके, वे खुद अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर ढंग से समझे और अपने वित्तीय जीवन को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बना सकें।
इस वेबिनार के अध्यक्ष प्राचार्या डा. सूचिता कुमारी, वेबिनार के कोडीनेटोर डा.प्रकाश चन्द्र दास विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग एवं मुख्य वक्ता  मिस्टर प्रतियूश भास्कर सेबी स्मार्ट ट्रेनर एवं फिनेंसीयल एडूकेटर है  उनके द्वारा इस सत्र में वित्तीय प्रबंधन, बचत, निवेश, कर्ज का प्रबंधन, और रिटायरमेंट प्लानिंग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। उनहोंने कहा कि ऐसे सत्र के आयोजन से छात्राओं और सामान्य लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी होता है, क्योंकि यह उन्हें वित्तीय निर्णयों में आत्मनिर्भर और सक्षम बनाता है। इस वेबिनार में लगभग 1000 छात्राओं ने पंजीकरण किया था लेकिन 250 छात्राएँ ही जुम ऐप्प लिंक पर जुड़ सकी। तकनीकी कारणों से बाकी लोग नहीं जुड़ी।


वित्तीय कल्याण सत्र में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा किया गया जैसे:-

  1. बजट बनाना: अपनी आय और व्यय का संतुलन बनाए रखना।
  2. बचत और निवेश: भविष्य के लिए धन बचाना और निवेश के सही विकल्पों का चयन करना।
  3. कर्ज का प्रबंधन: कर्ज लेने और चुकाने के सही तरीके सीखना।
  4. बीमा और सुरक्षा: जीवन और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुरक्षा योजनाओं के महत्व को समझना।
  5. वित्तीय लक्ष्य निर्धारण: जीवन के विभिन्न चरणों के लिए वित्तीय लक्ष्य तय करना।

कार्यक्रम समापन के बाद धन्यवाद ज्ञापन नोवईस  लर्निंग एकेडेमी के शीताल राठी के द्वारा किया गया है। उनहोंने कहा की निर्धारित वित्तीय कल्याण सत्र सफलता पूर्वक आपके प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया सभी छात्राओं ने इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया ।
जल्द ही मैं उनके प्रमाणपत्र आपके साथ साझा करूंगी।