दुमका (शहर परिक्रमा)

बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का बलिदान हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा का प्रेरणा देता है: नारायण दास

दुमका: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद की अध्यक्षता में सिख धर्म के महानतम बलिदानी दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के साहसी पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में प्रभारी के रूप में देवघर के पूर्व भाजपा विधायक नारायण दास ने शिरकत की। उन्होंने साहिबजादों की अमर गाथा और उनके अदम्य साहस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका बलिदान हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि साहिबजादों का बलिदान न केवल सिख धर्म के लिए बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है।

इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद ने कहा कि साहिबजादों ने अपने धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, वह पूरी मानवता के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि हम उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज में समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रयास करें।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने साहिबजादों के अतुलनीय साहस और त्याग का स्मरण करते हुए उन्हें भारतीय इतिहास का अद्वितीय अध्याय बताया। सभी ने यह संकल्प लिया कि साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देंगे।

जिला सह मीडिया प्रभारी नवल किस्कू ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इनमें राजीव रंजन, जिला महामंत्री द्वेय मनोज पांडेय, पवन केसरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू,पिंटू साह, जिला मंत्री पूनम देवी, कालेश्वर लायक, दीपक स्वर्णकार, मोर्चा अध्यक्ष रूपेश मंडल, रमेश मुर्मू, श्रीधर दास, फारुख अनवर,पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज साह, पूर्व नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, पंकज वर्मा, दीप्तांशु कोचगावे, मंडल अध्यक्ष मणिलाल गृही, बिमल मरांडी, दिनेश सिंह, कमल दास, राम नारायण भगत, कामेश्वर भगत, विश्वनाथ नंदी, अजय गुप्ता, ओम केसरी, अमन राज, ध्रुवज्योति महंता, गोपाल साह, शशि उपाध्याय और सूचंद दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में साहिबजादों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संवाददाता: आलोक रंजन