देवघर (शहर परिक्रमा)

बाल संरक्षण पर तीन दिवसीय परिचर्चा सह गोष्ठी सम्पन्न

देवघर: दिनांक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक नीड्स-रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, मधुवाडीह सरवा में डीकेए ऑस्ट्रिया के सहयोग से रूपांतरण परियोजना के तहत बाल संरक्षण और बाल अधिकार पर तीन दिवसीय परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नीड्स के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी के दिशा-निर्देशन तथा प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

गोष्ठी में पहारिया पंचायत से मुखिया, सेविका, सहिया, वार्ड सदस्य, किशोर-किशोरी और अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी की। तीन दिनों तक चली इस गोष्ठी में पास्को एक्ट, जे जे एक्ट, चाइल्ड मैरिज एक्ट, गुड टच-बैड टच, UNCRC, “बच्चा कौन है, बच्चों पर होने वाले शोषण और उन्हें सुरक्षित रखने के उपायों पर गहन चर्चा की गई।

गोष्ठी के अंत में सभी बाल सुरक्षा समितियों ने बच्चों के सेफगार्ड हेतु चाइल्ड प्रोटेक्शन पॉलिसी तैयार की। इन सेफगार्ड नीतियों का उद्देश्य बच्चों को हर प्रकार के शोषण और उत्पीड़न से बचाना और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के अंतिम दिन सारवां BDO रजनीश कुमार पहुंचे और बाल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए किशोर किशोरियों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। इसके साथ ही LS सारवां स्नेहलता कुमारी, सुनीता कुमारी, अनीता कुमारी भी उपस्थिति रहीं।

दीगर है कि यह कार्यक्रम बाल संरक्षण के प्रति सभी प्रतिभागियों की जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक स्तर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ। इस् कार्यक्रम को सफल बनाने में देवनाथ घोष की अहम भूमिका रही।