कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
दुमका: आत्मा सभागार दुमका में शुक्रवार को TRFA योजनान्तर्गत कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक पटेल जी. परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार मंडल, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी शुभांकर गुप्ता, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, दुमका दीपक चन्द्र साह तथा दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषकगण उपस्थित हुये।
आत्मा के परियोजना निदेशक द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि टारगेटिंग राइस फॉलो एरियाज (TRFA) RKVY योजना की एक उप योजना है जो कि चावल उत्पादित क्षेत्रों में दालों एवं तिलहन की खेती को बढ़ावा देती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में तिलहन फसलों के लिए TRFA नामक एक घटक भी शामिल है। इस योजना के अन्तर्गत कृषकों को चना, मसुर, सरसों आदि बीज कृषकों को प्रत्यक्षण हेतु निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। प्रत्यक्षण का मकसद यह है कि कृषक इन बीजों को उन्नत तकनीक द्वारा अपने खेत में लगाये। इसमें बीज का उपचार, बीजों की उचित दूरी पर बुवाई एवं बीजों को पंक्ति में लगाने की सलाह दी जाती है। इस योजना के तहत कृषकों को अनुदानित दरों पर कृषि यंत्र (पंपसेट, रोटाभेटर, पावर स्प्रेयर, पाईप, थ्रेसिंग फ्लोर का निर्माण) का वितरण 50% अनुदान पर की जाती है।
जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने फूलों की खेती को बढ़ावा देने हेतू कृषकों द्वारा आवेदन भी भरवाया। सब्जी की खेती करने के लिये भी कृषकों को प्रेरित किया।
अग्रणी बैंक प्रबंधक पटेल जी द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं बैंक द्वारा दी जाने वाली अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ली गई ऋण को अगर सही समय में चुकता कर दिया जाय तो इसमें मात्र 4% व्याज लगता है। उन्होंने कृषकों द्वारा पूछे गये बैंक से संबंधित प्रश्नों का भी उत्तर दिया।
कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी शुभांकर गुप्ता द्वारा पौधों में लगने वाले कीट एवं उनकी रोकथाम एवं रोग व्याधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनके विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।
संवाददाता: आलोक रंजन