5 जनवरी को मनाया जाएगा सोहराय पर्व
दुमका: दिसोम मांझी थान दुमका प्रांगण में शुक्रवार को विशाल मारंडी दिसोम मांझी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 05 जनवरी 2025 को दिसोम सोहराय पर्व की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया एवं धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संताल परगना से भारी संख्या में आतो होड़, मांझी बाबा आने की उम्मीद है। सभी को पारंपरिक वेश भूषा में आने को कहा गया। इस दिन
07 बजे से गॉड पूजा
12.30 से अतिथि स्वागत
1.30 से प्रसाद जोम और नाच गान करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सुरेश चंद्र सोरेन, बीनीलाल टुडू, निलेश हांसदा, सीताराम सोरेन, स्टेनली हेंब्रम, बैजनाथ हांसदा, अमर मारंडी,लेंद मुर्मू, मोहन टुडू, आदि उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन