केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में आयोजित हुई प्रतियोगितायें
देवघर: बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में अध्यक्ष दीपक केसरी के नेतृत्व मेंआज श्री केसरवानी आश्रम में केशरवानी समाज के बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर मिलाकर 208 बच्चों ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में 74 बच्चियाँ, निबंध प्रतियोगिता में 72 प्रतिभागी और मेहंदी प्रतियोगिता में 59 बच्चियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता विजेता को केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला जो की 12 जनवरी, 2025 को हरिओम पैलेस देवघर में होना है उसी में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा, तरुण सभा, महिला सभा के सभी पदाधिकारी और सदस्य ने और समाज के वरीय पदाधिकारी ने अपनी सहभागिता दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रितेश केशरी, विक्रम केशरी, अरुण केशरी, अनिल केशरी, गजेंद्र केशरी, लोकनाथ केशरी, राजू केशरी, मोनू केशरी, मणि केशरी, पिंटू केशरी, राजू केशरी, रूपेश केशरी, राजीव केशरी, विनीत केशरी, अमित केशरी, मुकेश केशरी, मनीष केशरी, सोनू केशरी, प्रशांत केशरी, नीतू केशरी, श्वेता केशरी, सोनी केशरी, अमन केशरी, आकाश केशरी, राहुल केशरी, शुभम केशरी, मनोज केशरी, सुनीता केशरी, नेहा केशरी, आकांक्षा केशरी, नीरज प्रकाश, अमृता केशरी, ज्योति केशरी, रिमी केशरी, आशा देवी, गौरव केशरी सहित सैकड़ों पुरुष महिलाएं मौजूद थे।