डीएवी कोडरमा के बच्चों ने वर्ल्ड पल्सेज डे मनाया
कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी – तिलैया में कक्षा नर्सरी से लेकर द्वितीय तक के बच्चों ने विश्व दलहन दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम दालों के पोषक तत्वों के महत्त्व तथा कृषि उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए लोगों को प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों ने दाल में मौजूद पोषक तत्व की प्रमुखता को ध्यान में रखते हुए दाल से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया । साथ ही सभी बच्चों ने अपने-अपने व्यंजनों को आपस में बाँट कर खाया जिसके कारण ‘केयरिंग एंड शेयरिंग ‘की भावना के कौशल का विकास हुआ । साथ ही बच्चों को भोजन व्यर्थ ना करने की भी प्रेरणा दी गई ।
कक्षा नर्सरी एवं एलजी के बच्चों ने सॉटिंग ऑफ़ पल्सेस एक्टीविटी के माध्यम से विभिन्न दालों को अलग-अलग करके उसकी आकृति और रंग के माध्यम से उनके नामों को जाना ।यूकेजी के बच्चों ने ग्रुप एक्टिविटी में सामुहिक एकता को प्रदर्शित करते हुए सुंदर क्राफ्ट बनाया ।कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने विभिन्न दालों के प्रयोग करते हुए पशु – पक्षी , फूल – पौधे तथा ईश्वर के विभिन्न मनमोहक आकृतियों को बनाया।कक्षा द्वितीय के बच्चों ने दैनिक जीवन में दालों के महत्त्व को बताया तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में की सम्मलित हुए।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों के रचनात्मकता को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए । उन्होंने कहा कि डीएवी विद्यालय बचपन से ही बच्चों में संस्कार और आदतों का विकास करते आ रहे हैं ‘जैसा अन्न होगा वैसा मन । ‘ अगर हम पोषण युक्त भोजन करेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें बच्चों को फास्ट फूड नहीं खाने के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा अधिक से अधिक मात्रा में अपने भोजन में प्रोटीन की पूर्ति के लिए दालों को शामिल करने की सलाह दी ।प्राचार्य ने विश्व दलहन दिवस पर दालों पोषण संबंधी लाभों , टिकाऊ कृषि और खाद्य सुरक्षा में उनके महत्त्व के बारे में सभी को जागरूकता किया।उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के सहयोग के लिए बच्चों तथा अभिभावकों की भूरि – भूरि प्रशंसा की।
प्राचार्य ने रचनात्मक कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए विद्यालय की शिक्षिका श्वेता सिंह, संध्या कुमारी, लक्की पाठक, निशु कुमारी एवं निधि कुमारी की सराहना की ।