SKMU: चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी तक
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में पीजी एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो गई है और 16 फरवरी तक जारी रहेगी। अब तक करीब 3200 छात्र-छात्राओं ने पीजी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। मालूम हो कि एसकेएमयू में कुल 5 कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीजी विभाग, देवघर कॉलेज, गोड्डा कॉलेज, साहेबगंज कॉलेज और सत्संग कॉलेज में सिर्फ कॉमर्स की पढ़ाई होती है। अब तक उपरोक्त सभी कॉलेजों में लगभग 3200 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सबसे अधिक ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय के पीजी विभागों के लिए प्राप्त हुए हैं जो लगभग 1300 है, इसके बाद देवघर कॉलेज में लगभग 800, साहेबगंज कॉलेज में लगभग 750, गोड्डा में लगभग 250 तथा सत्संग कॉलेज में लगभग 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक तय की गई है भूगोल, हिंदी, इतिहास, संथाली आदि विषयों में नामांकन के लिए अधिकांश छात्र-छात्राएं उत्साह दिखा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने 2 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है तथा 3 मार्च से कक्षाएं शुरू करने की सूचना प्रकाशित कर दी है। विश्वविद्यालय की सहायक डीएसडब्ल्यू डॉ. पूनम हेम्ब्रम ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन व नामांकन से संबंधित आवश्यक निर्देश जल्द ही सभी कॉलेजों को भेज दिए जाएंगे।
ज्ञात हो कि पीजी एडमिशन के साथ ही विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक दोनों में 12-12 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय परिसर में एमबीए और एमसीए कोर्स स्ववित्तपोषित मोड में संचालित होते हैं।
नामांकन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 16 फरवरी तक।
मेरिट लिस्ट प्रकाशित किए जाने की तिथि- 20 फरवरी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 21 से 28 फरवरी।
फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि- 2 मार्च तक।
कक्षा आरम्भ- 3 मार्च से।
सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत इन पांच कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है:-
- यूनिवर्सिटी कैंपस
- साहेबगंज कॉलेज
•ए. एस. कॉलेज, देवघर
•गोड्डा कॉलेज,गोड्डा
•देवघर कॉलेज, देवघर