झारखण्ड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
451 आन्दोलनकारियों को प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
मंत्री हफीजुल हसन, अल्पसंख्यक, कल्याण सह जल संसाधन विभाग झारखण्ड सरकार की अध्यक्षता में दिनांक 20.02.2025 को मधुपुर विधानसभा अंतर्गत झारखंड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन किसान भवन, मधुपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन, अल्पसंख्यक, कल्याण सह जल संसाधन विभाग झारखण्ड सरकार एवं उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर व झारखण्ड आन्दोलनकारियों ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

झारखंड राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सामुहिक प्रयास, त्याग, संघर्ष व बलिदान के फलस्वरूप अलग राज्य झारखण्ड का निर्माण हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि यह गर्व का क्षण है जिसमें आपसबों की भूमिका अहम रही सबने कई तरह की यातनाएं झेली और अंतः हमें झारखण्ड मिला। आन्दोलन में हजारों-हजार की संख्या में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े। ऐसे में वैसे आन्दोलनकारी जो छुट गये हैं उन्हें भी चिन्हित कर जोड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार उनकी हर समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि झारखण्ड आन्दोलनकारियों ने राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है और उनका बलिदान सदैव स्मरनीय रहेगा। ऐसे में आज हम सभी झारखण्ड आन्दोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष को याद करते हुए सम्मानित कर रहे हैं। इस आंदोलन ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत किया है। आगे समारोह में 445 मधुपुर विधानसभा, 03 देवघर, 03 देवीपुर कुल 451 आन्दोलनकारियों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर माननीय मंत्री श्री हफीजूल हसन द्वारा सम्मानित किया गया।