संथाल परगना प्रमंडल में उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल ही मेरी प्राथमिकता होगी: डॉ0 दुर्गानन्द झा
दुमका: डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका (प्लस टू जिला स्कूल दुमका) परिवार द्वारा सोमवार को निवर्तमान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा के लिए विदाई सह सम्मान एवं वर्तमान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. दुर्गानन्द झा के लिए स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन कर शाल,अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
उपस्थित विद्यालय परिवार के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि शैक्षणिक जगत से जुड़े व्यक्ति सेवानिवृत्त होने के बाद भी शैक्षणिक जगत से मुक्त नही होते हुए हैं। डॉ. गोपाल कृष्ण ने कहा कि शिक्षण कार्य व्यवसाय नही बल्कि एक सेवा कार्य है।कहा कि एक शिक्षार्थी को उत्कृष्ट शिक्षा दान देकर एक शिक्षक को जो आत्मगौरव एवं आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है वैसा दूसरे कार्यो से नही प्राप्त होती है। कहा कि एक शिक्षक को हमेशा नवाचारी शिक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। वर्तमान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक दुर्गानन्द झा ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में शैक्षणिक माहौल उत्कृष्ट हो यही मेरे कार्यकाल की प्राथमिकता होगी। डॉ. दुर्गानन्द झा ने कहा कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना एवं उसको धरातल पर उतारना मुख्यमंत्री महोदय का ड्रिम प्रॉजेक्ट है। कहा कि आज गरीब के बच्चे भी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। कहा कि डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका एक ऐतिहासिक एवं उत्कृष्ट विद्यालय है। कहा कि इस उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक अपने उत्कृष्ट अध्यापन शैली से यहाँ के छात्र छात्राओं का भविष्य बेहतर बना सकते हैं।
स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राजहंस, कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा एवं धन्यवाद ज्ञापन निवास रजक ने किया। स्वागत गीत के माध्यम से विद्यालय की छात्राओ ने अतिथियों का स्वागत किया।मौके पर पूर्व प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, शिक्षक अमित कुमार पांडेय, स्नेहलता मराण्डी, संजय कुमार सिन्हा एवं लखी टुडु के अलावे विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन