देवघर (शहर परिक्रमा)

आशा इंटरनेशनल स्कूल में होली का आयोजन

देवघर में बच्चों से लेकर बड़ों तक होली का रंग चढ़ चुका है। जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज बेलाबगान में डढ़वा नदी के निकट सुरम्य वातावरण में स्थापित आशा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर होली का आयोजन किया। बच्चों ने एक दूसरे को प्राकृतिक गुलाल लगाकर होली की बधाई तो दी ही स्कूल के निर्देशिका कुमारी स्नेहलता ने भी बच्चों के साथ मिलकर होली का आनंद लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चों को होली की शुभकामना देते हुए, होली के पीछे छिपी कहानी हिरण कश्यप की अत्याचार और प्रहलाद का आविर्भाव एवं होलिका दहन की कथा सुनाई।बच्चों से आग्रह किया कि वह न्याय के रास्ते पर चलते हुए अन्याय का विरोध करें।