जिला समन्वय समिति की आयोजित बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठकें आयोजित करें और योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर क्षेत्रीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करें। साथ ही, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि योग्य लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
मनरेगा और आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत कार्यों की प्रगति और पीएम आवास योजना के लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया।
कृषि विभाग में केवाईसी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत् किसानों को लाभ पहुंचाने और केसीसी आवेदन के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् पशु वितरण में सुधार लाने की बात की गई। शिक्षा विभाग में विद्यालयों में पेयजल, शौचालय और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, जर्जर भवनों के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग में जल जीवन मिशन के तहत् नल-जल योजना के लाभ को सुनिश्चित करने की बात की गई।
इसी क्रम में अन्य विभागों द्वारा की जा रही कार्यों की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक में निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। संवाददाता: आलोक रंजन