होली फोटोशूट प्रतियोगिता में आयुर, पीहू, विश्वरा, माही एवं शिवानी का चयन
देवघर: स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के युग्म बैनर तले हिंदुओं का महान् पर्व होली के अवसर पर होली फोटोशूट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्राप्तांक के आधार पर दुमका स्थित किंडर रोज प्ले स्कूल के आयुर् कुमार व पीहू प्रिशा जबकि देवघर जिला से देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की विश्वरा, ए.एस. कॉलेज की माही कुमारी व दीनबंधु उच्च विद्यालय की शिवानी झा का चयन राज्य स्तरीय में हुआ है। सभी विजेताओं को आगामी 13 अप्रैल को वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी, शिक्षाविद् प्रो. रामनंदन सिंह व अन्य के करकमलो से पुरस्कृत किया जाएगा।