एसबीआई जनरल के मैनेजिंग डायरेक्टर का देवघर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में आगमन
आज क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, देवघर में एसबीआई जनरल के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन चंद्र झा का आगमन हुआ। उन्होंने क्रमशः प्रशासनिक कार्यालय देवघर और क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय देवघर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उपमहाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर के नेतृत्व में प्रशासनिक कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया।
इसके बाद क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार झा की अगुवाई में उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं आसपास की शाखाओं के प्रबंधकों को प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने एसबीआई जनरल के उद्देश्यों, योजनाओं और बीमा जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को मिशन मोड में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री झा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से व्यक्तिगत बीमा (PAI )और “आरोग्य एडवांस” योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से एसबीआई बीमा सुरक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में सफल हो रही है।
उन्होंने अपने संबोधन में “2000 का व्यक्तिगत बीमा (PAI )को विशेष रूप से फोकस किया, जो ₹2000 के प्रीमियम पर ₹40 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से आम जनता को न्यूनतम प्रीमियम में उच्च सुरक्षा कवरेज मिल रहा है, जो सरकार के “हर व्यक्ति को इंश्योरेंस” मिशन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
श्री झा ने इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि एसबीआई हमेशा से केंद्र सरकार की योजनाओं में कंधे से कंधा मिलाकर काम करती आई है। उन्होंने कहा कि बैंक का संकल्प है कि हर परिवार और हर व्यक्ति तक बीमा सुरक्षा पहुंचे, ताकि समाज का हर वर्ग आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सके।
उन्होंने कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एसबीआई न केवल एक बैंक है, बल्कि देश की प्रगति का प्रतिबिंब है। इसका उद्देश्य सिर्फ वित्तीय सेवाएं देना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का संचार करना है।