दुमका (शहर परिक्रमा)

आज से शुरू होगा एसकेएमयू में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार, तिलका मांझी यूनिवर्सिटी के वीसी होंगें मुख अतिथि

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज बुधवार से शुरू हो रहा है। यह सेमिनार लिंग संवेदनशीलता पर आधारित है । इस सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिति तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कुलपतिप्रो. जवाहर लाल होंगें। साथ ही इस सेमिनार में देश भर से जेंडर विषय पर प्रमुख वक्ता भाग लेंगे। सेमिनार का मुख्य विषय “हम झारखंड की महिलाएं: संस्कृति, विकास और समाज” रखा गया है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में लिंग संवेदनशीलता की समझ को बढ़ावा देना, लिंग भेदभाव को चुनौती देना और महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्थिति को लेकर जागरूकता फैलाना है। इस सेमिनार का आयोजन झारखंड सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया है। सेमिनार में देशभर से लगभग 100 शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए पंजीकृत हैं। ये शोधार्थी अपनी शोध प्रस्तुतियों में लिंग संवेदनशीलता, सामाजिक विकास, संस्कृति और महिलाओं की सामाजिक स्थिति पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. बिमल प्रसाद सिंह करेंगे, जबकि सेमिनार के संयोजक स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय सिन्हा हैं। आयोजन सचिव के रूप में स्नातकोत्तर इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक अमिता कुमारी कार्यरत रहेंगी। यह सेमिनार लिंग संवेदनशीलता को लेकर जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य समाज में लैंगिक भेदभाव को समाप्त करना, आत्मसम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना और विभिन्न लिंगों के प्रति स्वीकृति और समझ को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में देशभर के नामी और प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे जो लिंग आधारित मुद्दों पर अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे।
यह सेमिनार महिला सशक्तिकरण, लिंग समानता और सामाजिक विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। सभी इच्छुक शोधार्थी और समाजसेवी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर लिंग संवेदनशीलता के प्रति अपनी जिम्मेदारी और जागरूकता को और बढ़ा सकते हैं।

संवाददाता: आलोक रंजन