कोडरमा (शहर परिक्रमा)

डीएवी कोडरमा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 2 अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ


डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा का सत्र 2024- 25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने बच्चों को रिपोर्ट कार्ड एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को नए सत्र में अध्ययन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अभिप्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने किसी कारणवश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। मन लगाकर पढ़ाई करें सफलता अवश्य मिलेगी। वार्षिक परीक्षा परिणाम में तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान विद्या गुप्ता ,अरात्रिका शर्मा ,द्वितीय स्थान वेहांत राज एवं तेजस प्रताप सिंह , तृतीय स्थान दर्श राज ने प्राप्त किया ।चौथी कक्षा में प्रथम स्थान ऐरिश धारा, आयुषी बर्नवाल, द्वितीय स्थान स्वीटी कुमारी, तन्मय सिंह, तृतीय स्थान रागिनी एवं विभोर कुमार ने प्राप्त किया । पांचवी कक्षा में प्रथम स्थान निशा गुप्ता, अनुष्का गुप्ता, प्रियांशा कुमारी ,द्वितीय स्थान किसलय सिंह ,श्रेयांश कुमार,अंकुश कुमार मोदी, तृतीय स्थान आरोही गुप्ता, मुस्कान कुमारी एवं यशराज ने प्राप्त किया। छठीं कक्षा में प्रथम स्थान वैभव सिंह, प्रत्यूषा कुमारी, निशांत कुमार, शांभवी सिंह, साक्षी कुमारी, द्वितीय स्थान अंकिता सिंह, आराध्या राज, खुशी तिवारी, तृतीय स्थान आराध्या कुमारी, श्वेता कुमारी एवं आकाश केशव ने प्राप्त किया । सातवीं कक्षा में प्रथम स्थान यीशु, आराध्या सिंह, सत्यम कुमार यादव,संचित ठाकुर, द्वितीय स्थान अंकित कुमार, नेहा कुमारी, सुजल कुमार, सत्यम कुमार, तृतीय स्थान समृद्धि भारती, आयुष राज, भानू कुमार एवं आदर्श आर्या ने प्राप्त किया। आठवीं की परीक्षा डीएवी बोर्ड द्वारा आयोजित होती है जिसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। आठवीं कक्षा के पांचों अनुभागों में प्रथम स्थान अर्णव डे, कुमारी अनन्या गुप्ता, प्रिंस कुमार, रौनक कुमार एवं स्वीटी कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं पर द्वितीय स्थान अभ्या श्री, देबार्घ्य मंडल, मुकेश कुमार मिश्रा, संजना कुमारी, सौहार्द्र सरकार , तृतीय स्थान आकांक्षा शर्मा, दिव्यांश मालवा, नीलाद्री घोष समृद्धि एवं सुमन कुमारी ने प्राप्त किया। विद्यालय में बच्चे पूरे वर्ष में पढ़ाई- लिखाई के साथ-साथ सी सी ए, खेल- कूद एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी बौद्धिक, शारीरिक एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यालय द्वारा बच्चों की प्रतिभा का आकलन किया जाता है । इससे बच्चे न केवल पढ़ाई के क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हैं । 12वीं विज्ञान वर्ग के आयुष राज को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टूडेंट का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वहीं पर दसवीं कक्षा के सतीश यादव को सर्वश्रेष्ठ हिंदी वक्ता , 11वीं कक्षा की अर्पिता सिंह एवं कौशांभी मालवा को बेस्ट एंकर का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। तीसरी कक्षा की विद्या गुप्ता को बेस्ट इंग्लिश स्टोरी टेलिंग , सातवीं कक्षा की समृद्धि भारती को कोरियोग्राफी, पांचवी कक्षा की समाद्रिता मंडल को बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल प्लेयर, नवीं कक्षा के आनंद कुमार एवं आकांक्षा रानी को बेस्ट स्पोर्ट्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। बेस्ट प्लेयर इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का सर्टिफिकेट 11वीं विज्ञान वर्ग के शिवांग आयुष एवं शनी कुमार को मिला। बेस्ट ब्वॉय एण्ड गर्ल इन एकेडमिक का सर्टिफिकेट जूनियर ग्रुप में सातवीं कक्षा के सत्यम कुमार यादव एवं आराध्या सिंह, सीनियर ग्रुप में उदय शंकर यादव एवं प्रिये लक्ष्मी को मिला। दयानंद, विवेकानंद, रामकृष्णा एवं राजा राममोहन राय सदन के बच्चों ने पूरे वर्ष अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें चारों सदनों में रामा कृष्णा सदन को चैंपियन घोषित किया गया।

प्राचार्य ने रामाकृष्णा सदन के सदनाध्यक्ष सुजीत कुमार राणा एवं उनके सहयोगी शिक्षकों को शील्ड प्रदान किया। अंत में प्राचार्य महोदय ने विद्यालय में आए हुए सभी अभिभावकों, बच्चों, शिक्षकों, सी सी ए विभाग एवं परीक्षा विभाग के विनीत कुमार सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योती सिंह एवं मोहम्मद अली को सफलता पूर्वक परीक्षा करवाने एवं समय से परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए धन्यवाद दिया।