लिपि अनुज्ञान एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के रूप में हुई चयनित
देवघर: शहर के महावीर अखाड़ा रोड निवासी डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद और अनुपमा सिन्हा की पुत्री लिपि अनुज्ञान का आइबीपीएस में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के रूप में चयन हुआ है। लिपि को पंजाब नेशनल बैंक अलॉट किया गया है। ये स्पेशलिस्ट ऑफिसर कहलाएंगी।
लिपि के पिता ज्ञानेंद्र प्रसाद एएस कॉलेज में वनस्पति विभाग के प्राध्यापक हैं, जबकि मां अनुपमा सिन्हा संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की वरीय शिक्षिका हैं। लिपि ने 10वीं संत फ्रांसिस से 95% अंक लाकर पास किया। वहीं प्लस-टू में उसने टॉप किया था। बारहवीं के बाद लिपि ने बीएयू रांची में दाखिल लिया, जहां से उसने रिकार्ड अंक लाकर दो-दो गोल्ड मेडल प्राप्त किया। लिपि की सफलता पर उसके परिजन और इष्ट-मित्र खुश हैं।
लिपि बताती है कि उसका अगला लक्ष्य नावार्ड में ऑफिसर बनना है हालांकि फिलहाल के सफलता से वह बहुत खुश है।