देवघर (शहर परिक्रमा)

रामनवमी में इन स्थानों पर होगी सीसीटीवी कैमरा से निगरानी

देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार रामनवमी के अवसर पर देवघर जिला अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु धार्मिक स्थलों एवं चिन्हित क्षेत्रों में सीसीटीव कैमरा इंस्टाल किया गया है।

इस कड़ी में नगर थाना अंतर्गत बरमसिया, गुलीपाथर, जूनपोखर के पास कुल 6 कैमरे, जसीडीह थाना अंतर्गत रुपसागर, बजरंगबली मंदिर के पास, मस्जिद के पास कुल 6 कैमरे, चित्रा थाना अंतर्गत ठाढ़ी में कुल 2 कैमरे, पथरौल थाना अंतर्गत टेकरा मस्जिद के पास कुल 2 कैमरे, सारवां थाना अंतर्गत भण्डारो, डहुवा, बस स्टैंड, सारवां में कुल 3 कैमरे, सोनारायठाढ़ी थाना अंतर्गत जरका चंदना, बजरंगबली मंदिर के पास कुल 2 कैमरे, पालाजोरी थाना अंतर्गत पालाजोरी महाबीर चौक, पालाजोरी सिद्धो कान्हु चौक पर कुल 8 कैमरे, मधुपुर थाना अंतर्गत गांधी चौक, बड़ी मस्जिद, डालमिया कूप, चांदमारी मस्जिद, भगत सिंह चौक, सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, रेलवे स्टेशन रोड व मोड़ के पास कुल 16 कैमरे, मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत मारगोमुण्डा चौक, बाजार के अंदर, फुलची मंदिर से करबीघा तक, खमराबद मंदिर, कुशमाहा चौक, डुमरिया शिव मंदिर, पट्टा जोड़ी शिव मंदिर पंदनीया चौक से शिव मंदिर तक, लाहरजोरी चौक, चरघड़ा शिव मंदिर, फागो शिव मंदिर के पास कुल 26 कैमरे के अलावा विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों में सिविटीवी कैमरा लगाया गया है। साथ ही कैमरा के फीड को कंट्रोल रूम के अलावा अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर प्रदान किया गया, ताकि अपने-अपने क्षेत्रों की सतत निगरानी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *