दुमका (शहर परिक्रमा)

बासुकीनाथ में प्राचीन दुर्गा मंदिर में स्थापित मैया दुर्गा की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

बासुकीनाथ(दुमका): शिवनगरी बासुकीनाथ धाम में मंगलवार को प्राचीन दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का बाजे गाजे के साथ बासुकीनाथ शिवगंगा सरोवर में देर शाम में विसर्जन किया गया। मौके पर मौजुद सैकड़ों नगर वासियों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां दुर्गा को विदाई दिया ।

उसके पहले दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंदिर के वेदी से नेम निष्ठा से उतार कर रखा गया । जहां दर्जनों सुहागिनों ने मां दुर्गा को सिंदुर पहनाया और परंपरा के अनुसार खोईछा दिया । मां दुर्गा मैया के विसर्जन के अवसर पर दुर्गा मंदिर के समीप मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों बच्चों,महिलाओं एवम बुजुर्गो ने भाग लिया । मेले में आए सभी लोगों ने जायकेदार एवम सुरुचिपूर्ण खाद्य सामग्रियों का आनंद लिया । चाट, पकौड़े, चाउमीन, पानीपुरी, चनाचुर एवं विभिन्न तरह के आइसक्रीम का मजा मेले में आए बच्चों, बुजुर्गो ने लिया। बासुकीनाथ चैती दुर्गा पूजा एवम आश्विन मास में दशहरा दुर्गा पूजा में प्राचीन दुर्गा मंदिर के समीप मेले का आयोजन होता है । जिसमें नगर निवासियों सहित आसपास के गांव के लोग भी अपने अपने परिजनों के साथ मेला देखने आते हैं । मेला में मिट्टी से बने विभिन्न तरह के खिलौने की बिक्री भी खूब होती है।

संवाददाता: शोभाराम पंडा