राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा देवघर जिला को 9400000 रुपये आवंटित
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा देवघर जिला को मानकी मुण्डा, डहुआ, प्रधान, ग्राम प्रधान आदि के लिए सम्मान के अन्तर्गत वितीय वर्ष 2025-26 में 9400000 रुपये सम्मान राशि आवंटित किया गया। इसको लेकर उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों निर्देशित किया है कि ससमय सभी का सम्मान राशि के रूप में भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही प्रधान, मुलरैयत द्वारा एसपीटी एक्ट के तहत किए जा रहे उनके कार्यो का अनुपालन की सतत निगरानी सुनिश्चित करें।
इसके अलावा देवघर जिला अन्तर्गत अंचल अधिकारी देवघर 750000, अंचल अधिकारी मोहनपुर 1023000, अंचल अधिकारी सारवां 906000, अंचल अधिकारी देवीपुर 774000, अंचल अधिकारी सोनारायठाढ़ी 738000, अंचल अधिकारी सारठ 1226000, अंचल अधिकारी पालोजोरी 1081000, अंचल अधिकारी मधुपुर 972000, अंचल अधिकारी करौं 750000 व अंचल अधिकारी मारगामुण्डा 1180000 कुल 9400000 (चौरानवे लाख) रूपये आवंटित किया गया है।