दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिले के उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत में 03 खेल मैदान एवं Changing Room का निर्माण कराने का निदेश दिया। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर लक्ष्य के विरूद्ध शत्-प्रतिशत कूप स्वीकृत करते हुए कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजनान्तर्गत वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध शत्-प्रतिशत स्वीकृति देने एवं पूराने आवासों को कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। आगामी सप्ताह में बिरसा हरित ग्राम योजनान्तर्गत पौधा लगाओ महाअभियान की शुरूआत की जायेगी। योग्य किसानों का केसीसी योजना अंतर्गत शत्-प्रतिशत आच्छादन का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सभी योग्य किसानों से फसल राहत योजना अन्तर्गत आवेदन कराने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया। मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना एवं झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत योग्य किसानों को शत्-प्रतिशत आच्छादित करने एवं कृषि विभाग की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया । PM- KISAN योजनान्तर्गत पंजीकृत सभी किसानों का e-KYC तथा Land Seeding का कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। सभी उपस्थित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जनोन्मुखी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं है।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजित सिन्हा, निदेशक डीआरडीए, सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी, एलडीएम सभी प्रखंड के वीडियो एवं सीओ उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan