दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: 26 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होगा खेल महोत्सव

दुमका: जिला खेलकूद संघ की एक बैठक विमल भूषण गुहा की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। 14 वें जिला खेलकूद महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित इस बैठक में 26 अगस्त से 29 अगस्त 2023तक इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला तीरंदाजी संघ के सचिव देवीधन हेंब्रम के विशेष आग्रह पर तीरंदाजी को भी सम्मिलित कर लिया गया और इस प्रकार कुल 9 खेलो की प्रतिस्पर्धा सम्मिलित हो गई। विदित हो की पूर्वनिर्धारित योजना में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, कराटे, डेडलिफ्टिंग, शतरंज, कैरम, बास्केटबाल शामिल थे ,जिसकी जिला कमिटी के सदस्य उपस्थित थे। तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम के बजाय तीरंदाजी मैदान में आयोजित होगी और अंतिम रूप से विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिला खेलकूद संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे ने कहा की सभी खेल कूद समितियां अनुशासन एवं प्रबंधन संबंधित जिम्मेदारियों का निर्वाह स्वयं करेंगे, साथ ही स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है।
इस अवसर पर विमल भूषण गुहा, उमाशंकर चौबे, निमाय कांत झा, शिशिर घोष अंजनी शरण, चंदन झा, प्रेरणा भुवानिया, विजय कुमार सिन्हा, अमर नाथ चौधरी, देवीधन टुडू, मिट्ठू पांडेय, घनश्याम प्रसाद साह, जयराम शर्मा, प्रदीप कुमार झा, प्रकाश कुमार, विकाश चंद्र झा, हैदर हुसैन, स्मिता आनंद, हरिलाल प्रसाद,एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan