दुमका: धूमधाम से संपन्न हुआ शिवनगरी बासुकिनाथ में मां मनसा देवी की पूजा
बासुकिनाथ: शिवनगरी बासुकिनाथ एवम आसपास के क्षेत्रो में शुक्रवार को देर रात में मां मनसा देवी की पूजा नेम – निष्ठा से विधि-विधान के साथ सम्पन्न हो गया। रात भर चले मां मनसा देवी की पूजा में मनसा देवी के मधुर गीतों एवम एक विशेष वाद्य यंत्रों ढाकी का बोलबाला रहा। ढाकी वाद्ययंत्र सिर्फ मां मनसा के पूजा में ही बजाया जाता है। पूजा के दौरान मां मनसा के भक्ति गीतों को सामुहिक रुप से गाया जाना और ढाकी बजाना एक अजीब सा भक्ति का माहौल बन जाता है। ढाकी को बजाना आम जनों के लिए एक दुष्कर कार्य है। इस वाद्ययंत्र को सिद्धहस्त लोग ही बजा सकते हैं। मनसा पूजा समाप्ति के बाद श्रद्धालुओ द्वारा पाठों का बलि भी प्रदान किया गया। शनिवार शाम में गाजे बाजे के साथ मां मनसा की प्रतिमा को बासुकिनाथ के पवित्र शिवगंगा सरोवर में विसर्जन किया गया।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda