दुमका: कृषि मंत्री ने किया लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
बासुकिनाथ: झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री सह स्थानीय कांग्रेसी विधायक बादल पत्रलेख की उपस्थिति में शनिवार को जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित मयूराक्षी कला मंच में भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजनान्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों/महिला सखी मंडल/कृषक समूहों को 80% अनुदान पर मिनी ट्रेक्टर एवं उसके सहायक यंत्र का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल ने कहा कि दूसरे वर्ष भी किसान भाई वर्षा के आभव में खेती नहीं कर सके। वे उम्मीद भरी निगाह से सरकार की ओर देख रहे हैं। किसान भाई माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री एवं जिला प्रशासन से आस लगा कर बैठे हैं। सरकार को आपकी परेशानी का अहसास है। सरकार की योजनाओं की जानकारी अपने आस पास के लोगों को यहाँ से जाने के बाद दें।जलवायु परिवर्तन के कारण कहीं बारिश तो कहीं सुखाड़ की स्थिति है।अपने आप को बदलना होगा।विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल कर फसलों का उत्पादन करना होगा।उन्होंने कहा कि कई बार योग्य लाभुक को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।
जानकारी के आभव में कई पंचायतों में कई लाभुकों को ट्रैक्टर मिला है तो कई पंचायत में एक भी लाभुक को नहीं मिला है। जागरूक बनें एवं योजनाओं का लाभ लें।इस प्रकार की छोटी योजनाएं आपके जीवन मे बदलाव लाने का कार्य करती है।मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत का लाभ बहुतों को नहीं मिला है।प्रक्रिया चल रही है जल्द ही सभी को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जिले के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि की योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दी जा रही है। सरकार का प्रयास है कि उन्नत तकनीक को इस्तेमाल कर किसान अपनी आय को बढ़ाएं साथ ही विभिन्न प्रकार के फसलों का उत्पादन पूरे वर्ष करें।
इस दौरान किसानों के आय वृद्धि के उद्देश्य से उनके बीच पंपसेट, मिनी ट्रेक्टर, बीज, सीड सहित अन्य परिसंपतियों का वितरण किया गया।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda