श्रावण शुक्लपक्ष के चतुर्थी तिथि बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में जलार्पण को लेकर उमड़ा श्रद्धालुओं का महासैलाब, हुआ प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त
बासुकीनाथ: शुद्ध श्रावण मास के चतुर्थी तिथि दिन रविवार को बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में देश विदेश से जलार्पण को आये हजारों श्रद्धालुओं का महासैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः तीन बजे से ही पूजा अर्चना करने को लेकर हजारों श्रद्धालुओं की कतार कांवरिया रुट लाईन में मंदिर का पट खुलने के इंतजार में बेसब्री से खडी थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर प्रशासन द्वारा बाबा बासुकीनाथ मंदिर का पट खोला गया। गर्भगृह की साफ सफाई के बाद बाबा मंदिर का गेट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। कतार में खड़े श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया। सभी श्रद्धालुओं ने बोलबम बोलबम के जयकारे के बीच गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा बासुकी को अपना गंगा जल अर्पित कर स्पर्श पूजा किया। कांवरिया श्रद्धालुओं द्वारा बाबा बासुकीनाथ महादेव की स्पर्श पूजा एवम जलाभिषेक के बाद उनके चेहरे पर एक अजीब सी खुशी देखी जा रही थी। बाबा बासुकीनाथ के स्पर्श पूजा का यह दौर संध्या छह बजे तक चला। आधा घंटा के विश्राम पूजा के बाद मंदिर का पट बंद हुआ जो कि सात बजे रात्रि को खुला। आगंतुक श्रद्धालुओ ने रात्रि दस बजे तक बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पूजा अर्चना किया। रात्रि दस बजे के बाद रात्रिकालीन श्रृंगार पूजा प्रारंभ हुआ। रात्रि कालीन श्रृंगार पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर प्रशासन ने अगले दिन सुबह के तक के लिए मंदिर का पट बंद कर दिया।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda