देवघर (शहर परिक्रमा)

दुमका: हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज मे शिक्षक दिवस आयोजित

देवघर: आज दिनांक 05.09.23 को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर हिंदी विद्यापीठ B.Ed कॉलेज में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत उप प्राचार्य डॉ रितु रानी ने की।


इस दौरान कॉलेज के अध्यक्ष कृष्णानंद झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर कृष्णानंद झा ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि जीवन को संवारने वाला शिल्पकार गुरु ही होता है। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देश के पहले उपराष्ट्रपति के साथ-साथ वे एक दार्शनिक भी थे। गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का अहम और पवित्र हिस्सा है एक गुरु छात्रों का चरित्र निर्माण करता है।
मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अपर्णा झा, गुंजा कुमारी, दिव्या कुमारी, मौसमी कुमारी, डॉ ओम कुमार, सुनील नरोने, मणिकांत रजनी रंजन के साथ कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा, नवनीत कुमार निराला प्रमोद कुमार पांडे, दिव्यड्यूटी राय चौधरी, अमरनाथ मुखर्जी, राजेश सरेवार, कार्तिक नंद झा, रवि झा आदि उपस्थित थे।