दुमका: लायंस क्लब द्वारा किया गया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
दुमका: लायंस क्लब दुमका सं. प. के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शहर के लायंस सेवा सदन, दुमका में किया गया। क्लब द्वारा तीन शिक्षक गायत्री रॉय, मो एनुअल हक अंसारी और नागेंद्र मंडल को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
गायत्री रॉय ने संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के चालीस वर्ष शिक्षक के रूप में भारत के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उनके शिक्षक के रूप में दिए गए योगदान को हमेशा याद रखने के लिए हर साल उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है और क्लब द्वारा इस तरह के सम्मान समारोह आयोजन के लिए एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और क्लब का आभार व्यक्त किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. अमिता रक्षित ने कहा कि शिक्षक दिवस एक महत्वपूर्ण दिवस है. देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है। माता-पिता भले ही बच्चे को जन्म देते हैं लेकिन अच्छा संस्कार उन्हें शिक्षक से ही मिलता है।
मो एनुअल हक अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा भारत की संस्कृति में गुरु-शिष्य की परंपरा का स्थान बेहद महत्वपूर्ण है इसे भुलाया नहीं जा सकता हमारे जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका है क्लब द्वारा सम्मान पाकर अब मैं काफी गौरवान्वित महसूस करता हूं इस तरह के कार्यक्रम से हम सभी शिक्षकों का मनोबल ऊंचा होता है। इसके लिए क्लब का आभार व्यक्त किया।
नागेंद्र मंडल ने कहा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद रखने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
समारोह को क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ शमीम अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है दुनिया की एक सौ से ज्यादा देशों में अलग अलग तरीके से शिक्षक दिवस को मनाया जाता है देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुवनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था यह बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे।
क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा हर किसी के जीवन में शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है शिक्षक शिक्षा की अलख जगा कर व्यक्ति समाज और राष्ट्र निर्माण में विशेष भूमिका निभाते हैं और कहा हमें सफलता का रास्ता दिखाने वाले सभी शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मानते हैं।
लायन मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहा शिक्षक हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं और हमें जीने की कला सिखाते हैं हमें एक आकार देते हैं जो आगे चलकर सफलता की कुंजी का काम करता है। लायन प्रदीप्तो मुखर्जी ने कहा हमें सफलता का रास्ता दिखाने वाले सभी शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। समारोह के दौरान सिदो कान्हु उच्य विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार निशा कुमारी द्वितीय पुरस्कार अनुज रॉय एवं तृतीय पुरस्कार अनामिका रॉय एवं गुरु वंदना पर बेहतरीन स्वागत नृत्य के लिए देवो सुनीता मुखर्जी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में स्वागत भाषण लायन डॉ मनोज कुमार घोष ने मंच संचालन क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने औऱ धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव लायन प्रदीप्तो मुखर्जी ने किया।
समारोह में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ शमीम अंसारी, लायन मुकेश कुमार अग्रवाल, लायन रमण कुमार वर्मा, लायन डॉ मनोज कुमार घोष, लायन अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन प्रदीप्तो मुखर्जी, लायन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, लायन डॉ अमिता रक्षित, लायन चंदन कुमार साह, लायन लायन सतीश कुमार, लायन नीरज कोठरिवाल, लायन शदाशिव गुप्ता, लायन सुमन कुमार साह, लायन मधुकर दत्ता, लायन अमुल्य पाल, लायन शहनाज परवीन, लायन पिंकी देवी, कार्तिक तपस्वी, सुनील कुमार, अभिषेक मुखर्जी, रंजीत मिश्रा, मंतोष तिवारी सिदो कान्हु उच्च विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं के अलावे क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan