दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: उप विकास आयुक्त ने किया रामगढ़ प्रखंड का भ्रमण

दुमका: जिले के उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को रामगढ़ प्रखंड का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कड़बिन्धा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में ज्ञात हुआ कि पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी श्रावणी माह प्रारंभ होने से अबतक एक बार भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं आयी हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जीएनएम अनुपस्थित पायी गई। बाह्य स्रोत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत सफाई कर्मियों को विगत कई माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक दवाओं एवं जाँच उपकरणों की उपलब्धता कम पाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी एवं जीएनएम को अनुपस्थिति के आलोक में कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रामगढ़ प्रखंड को उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर सुधार लाने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र, सुसनियाँ बन्द पाया गया। उक्त पर खेद व्यक्त करते हुए संबंधित सेविका एवं सहायिका का आज का मानदेय स्थगित रखने एवं कारण पृच्छा करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा ने पंचायत भवन, सुसनियाँ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पंचायत भवन अव्यवस्थित एवं गंदा पाया गया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि पंचायत भवन नहीं खुलता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 15वीं वित्त आयोग से योजना नहीं ली गई है। शिकायत की गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत मनरेगा से प्राप्त होने वाली मजदूरी राशि निकल गया है, परन्तु लाभुक के खाते में राशि नहीं आयी है। इस विषय पर उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा ने अविलम्ब पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक का वेतन बंद करने तथा कारणपृच्छा करते हुए अग्रेतर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया । मामले की गंभीरता को दृष्टिपथ में रखते हुए परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा), जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ को गहनता से जाँचकर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई एवं राशि सही लाभुक तक पहूँचाने का निदेश दिया गया। पंचायत भवन के समीप अवस्थित मध्य विद्यालय, सुसनियाँ का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान प्राचार्य को निदेश दिया गया कि प्रत्येक छात्र का आधार सीडिंग कराते हुए बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित किया जाय। विद्यालय में निष्क्रिय चापाकल को दो दिनों के अंदर क्रियाशील कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ को दिया गया। विद्यालय के किचेन की जाँच के क्रम में पाया गया कि लकड़ी के चूल्हा पर खाना पकाया जाता है, इस पर उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि भोजन पकाने की प्रक्रिया में गैस चूल्हा का ही प्रयोग किया जाय। प्राचार्य को निदेश दिया गया कि सामुदायिक पुस्तकालय एवं विद्यालय के पुस्तकालय को सुव्यवस्थित कर छात्रों के उपयोग में लाएँ। छात्रों को सुगम रूप से पुस्तकालय का लाभ प्राप्त हो यह सुनिश्चित करायें। विद्यालय में निर्मित शौचालय स्वच्छ नहीं पाया गया, जिसकी अविलम्ब साफ-सफाई कराने का निदेश दिया गया। सुसनियाँ पंचायत के ग्रामीणों द्वारा कृषि हेतु कूप निर्माण की मांग की गई। इस बिन्दु पर उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि कम से कम 20 सिंचाई कूप योग्य स्थल एवं जरूरत के अनुरूप स्वीकृत किया जाय। सुसनियाँ पंचायत भवन तक आने वाले रास्ते की मरम्मति हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, दुमका को पत्र प्रेषित करने का निदेश दिया गया। सुसनियाँ ग्राम में जल जमाव की समस्या को दूर करने हेतु सोक पीट निर्माण कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ को दिया गया। पंचायत भवन, विद्यालय तथा गाँव के खराब चापाकल को अविलम्ब क्रियाशील करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारीसंदीप कुमार एवं परियोजना पदाधिकारी चन्द्रशेखर पाण्डेय तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan