देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

आज दिनांक 06/09/2023 को डिवाईन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा श्रीकृष्ण के बाल गोपाल रूप की पूजा की गई। भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा पूरी विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती रीता चौरसिया उपस्थित थे। स्कूल की सेक्रेटरी ममता किरण के साथ-साथ स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थियों ने पूजा में भाग लिया।

पूजा की समाप्ति के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा श्री कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक दिखलाया गया, जिसमें पूतना वध और वकासुर वध को बहुत ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया। पुनः स्कूली बच्चों के द्वारा भक्ति संगीत एवं भक्ति संगीत पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा राधा और कृष्ण के मनमोहक रूप को प्रस्तुत किया गया। उन्हें देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि डिवाईन पब्लिक स्कूल गोकुलधाम में परिवर्तित हो गया है। सदियों से चली आ रही मटका फोड़ने की परंपरा भी बच्चों के द्वारा किया जो आकर्षण का मुख्य केंद्र था। यह संपूर्ण धार्मिक गतिविधियां स्कूल के सेक्रेटरी श्रीमती ममता किरण के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इनके अलावा स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा।