देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: लायंस क्लब ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षक दिवस सप्ताह

राष्ट्र हमेशा शिक्षकों का ऋणी रहता है क्योंकि वह अपना जीवन राष्ट्र के उत्तथान के लिए समर्पित करते हैं। प्राचीन काल से ही हमारा देश गुरु परंपरा का केंद्र रहा है जिसमें राजा और रंक सभी के बच्चे एक साथ समान शिक्षा ग्रहण करते थे। कालांतर में गुरुकुल का स्थान विद्यालयों व महाविद्यालयों ने लिया तथा गुरु के स्थान पर शिक्षक विराजमान हुए जो समर्पित भाव से बच्चों को मार्गदर्शन देने का कार्य करते हैं। शिक्षक सर्वकालिक महान होते हैं जो समाज का पथ प्रदर्शक होने के साथ अग्रिम पंक्ति में समाज व देश संरचना के वाहक भी होते है।

उपरोक्त बातें बाला नंद संस्कृत महाविद्यालय के सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य महोपाध्याय डॉ मोहनानंद मिश्र ने लायंस क्लब बैद्यनाथ धाम देवघर के द्वारा सम्मान ग्रहण करते हुए कहा।

विदित हो कि लायंस क्लब, देवघर ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस सप्ताह के अंतर्गत देवघर शहर के महान शिक्षकों को उनके निवास स्थान पर जा कर सम्मानित करने का कार्य किया। अध्यक्ष लायन विनीता मिश्रा ने बताया कि हमारा उद्देश्य वैसे शिक्षकों को सम्मानित करना है जो वास्तव में सफल शिक्षक थे और उन्होंने अपने सेवा काल में अपने संस्थानों को उत्कर्ष पर पहुँचाने का कार्य किया। इस कड़ी में बी ऑय टी मेश्रा, देवघर की निदेशक डॉ अरुणा जैन, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र, देवघर कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य डॉ लक्ष्मी नारायण पत्रलेख, बाला नंद संस्कृत महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य डॉ गोपाल चंद्र झा तथा आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक निशांत जी को अंगवस्त्र, प्रसस्ति पत्र, श्री फल इत्यादि से सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्थान की सचिव स्नेहा मुंद्रा, कोषाध्यक्ष स्वेता खेतान, अर्चना गुप्ता, श्याम गुप्ता, सोमेश दत्त मिश्रा , उदय शंकर झा, डॉ सुभाष चौधरी, संजय टिबरेवाल व अन्य उपस्थित थे।