दुमका: जन्माष्टमी के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण
जामा प्रखंड के मोहलबना पंचायत के सेजाकोड़ा शिव मंदिर प्रांगण में जनमाष्टमी के शुभ अवसर पर बुधवार को कौशल्या देवी के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया। मंदिर प्रांगण के साथ साथ सड़क किनारे कई फलदार और छायादार पौधे लगाए गये। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक दिलीप मिश्र ने अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया और कहा कि वर्षा का प्रत्येक बूंद बेहद कीमती है। देश के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोग जल के एक एक बूंद को तरसते हैं। प्रकृति ने हमें वर्षा जल के रूप में शुद्ध पानी दिया है जिसे सहेज कर रखना हम सबों का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। पेड़ पौधे न सिर्फ बादलों को रोककर हमें वर्षा प्रदान करती है बल्कि भौम जलस्तर को भी ऊंचा बनाये रखने में पूरी तरह सक्षम होती है। जल संकट से बचने के लिये पेड़ पौधे को लगाना बहुत जरुरी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि किसी भी खाली, परती, बेकार जमीन पर किसी न किसी प्रकार के फलदार या छायादार पौधे लगाना है।
मौके पर संतोष यादव, परमानन्द यादव, नुनुलाल यादव, दिलीप यादव, सत्येन्द्र यादव, गुड्डु यादव, मसुधन यादव, उपेन्द्र भंडारी, बालकृष्ण कुमार, रामकुमार मांझी, विकास कुमार आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve