दुमका: जामा विधायक ने 2 करोड़ 97 लाख रुपये से बनने वाले पुल का किया भूमिपूजन और शिलान्यास
जामा प्रखंड क्षेत्र के छैलापाथर और चिहरबनी गांव के बीच 2 करोड़ 93 लाख 64 हजार की लागत से बनने वाले पुल का गुरुवार को जामा विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सीता सोरेन ने भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया। साथ ही 55 लाख 50 हजार के लागत से नावाडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी शिलान्यास विधायक के हाथों किया गया। इससे पूर्व ग्रामीण महिलाओं द्वारा लोटा पानी से विधायक का स्वागत किया गया। इसके उपरांत विधायक ने नारियल फोड़कर पुल का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड विकास के राह पर चल चुकी है। 2 वर्ष कोरोना की मार झेलने के बाद अब विकास की बयार चल चुकी है। छोटे बड़े कई पुल पुलिया का निर्माण कार्य जारी है। ये रघुवर दास के बीजेपी की सरकार नहीं है। ये अपनी सरकार है इसमें आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक सभी का विकास हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों के देखरेख में पुल का निर्माण किये जाने की बात कही जो गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिये।
शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। पुल के निर्माण से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने में यह पुल मिल का पत्थर साबित होगा। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने पुल निर्माण के साथ ही इस सड़क के निर्माण का भी आश्वासन दिया। प्रोफेसर हनीफ द्वारा इस क्षेत्र में एक कॉलेज की मांग भी विधायक से किया गया, जिसपर विधायक ने जामा के नावाडीह पंचायत में निर्माणाधीन कॉलेज के बारे में बतायी। साथ ही इस क्षेत्र में भी कॉलेज निर्माण की बात कही। उन्होंने झारखंड सरकार की उपलब्धियों को भी गिनायी, जिसमें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता, सर्वजन पेंशन योजना से लाभुकों को आच्छादित करने, स्कूली बच्चीयों के लिये सावित्री बाई फुले योजना, वर्ष में दो बार धोती साड़ी योजना का लाभ, लोगों को कुपोषण से बचाने के लिये जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से चावल के साथ दाल भी मुहैया कराए जाने की बात कही।
मौके पर विधायक के निजी सहायक राकेश चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कुणाल सिंह, कनीय अभियंता राकेश वर्मा, नंदकिशोर साह, प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सत्तार खां, संतोष हांसदा, ऐनाउल अंसारी, बलराम मंडल, सुशील मरांडी, रामकृष्ण हेम्ब्रम, शमीम अंसारी, जाकिर अंसारी सहित दर्जनों जेएमएम कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve