कोडरमा: डीएवी स्कूल में हेल्थ एंड वेलनेस क्लब द्वारा स्वाथ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रातः कालीन सभा में स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, प्रश्नोत्तरी, स्वरचित नारा बोलो तथा डायलॉग रहा। तत्पश्चात बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई।
कक्षा 11वीं के आशुतोष अपने भाषण में बताया कि कृमि संक्रमण विभिन्न कारकों से हो सकता है।जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी, कच्चा और दूषित भोजन करना भी शामिल है। इस बीमारी में पेट दर्द, दस्त, उल्टी, थकान बिना कारण वजन घटना जैसी समस्याएं शामिल होती हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने इस अभियान के आयोजन की तैयारी पूर्व से कर रखी थी फलतः सभी कार्यक्रम बड़े ही सुचारू रूप से सम्पन्न हुए। बच्चों को पंक्तिबद्ध कर कक्षा अनुसार एल्बेंडाजोल की गोलियां पूरी सावधानी के साथ खिलाई गई।
यह कार्यक्रम लक्ष्मी कुमारी, अलका वर्मा, शुभश्री रथ, शिल्पी गुप्ता, अनिल कुमार, अमिता सिन्हा और अन्य वरिष्ठ शिक्षकों की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा पेट में कीड़े के रूप में राउंड वार्म यानी गोल कृमि भारत के बच्चों में काफी ज्यादा होती है।साफ-सफाई में कमी और गलत खानपान के कारण यह संक्रमण होता है। संक्रमित मिट्टी को हाथों में लेने या नाखूनों में जमा होने के बाद इन्हीं गंदे हाथों से खाने से कीड़े शरीर में प्रवेश करते हैं। इससे बचने के लिए हमें व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। फलों और सब्ज़ियों को अच्छी तरह से धोकर ही प्रयोग में लाना चाहिए। सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में सहयोग करना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य है, इन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है।