कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में निकाली गई अमृत कलश यात्रा


डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में शाहीद बहादुर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान के लिए मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई । यह कलश -यात्रा विद्यालय से शुरू होकर यदुताँड के पूरे गाँव में भ्रमण कर वापस विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई । इसके बाद ग्रामीणों ने “पंच प्राण” की शपथ लेकर पंच प्रण अवधारणा को स्वीकार किया। इस यात्रा में ग्राम प्रधान भी शामिल हुए ।
अमृत कलश यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि कलश यात्रा हमारी धार्मिक और संस्कृति परंपराओं के प्रति गर्व महसूस करती है ।


इस अभियान का उद्देश्य देश के लिएअपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और वीरों को याद करते हुए उनका सम्मान करना है ।


इस कलश यात्रा में विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने सहर्ष भाग लिया और लोगों को जागरूक किया । इस महत्वपूर्ण कलश यात्रा को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका अमिता सिन्हा , श्वेता सिंह एवं शिक्षक सत्य प्रकाश तिवारी व अनिल कुमार ने अपना योगदान दिया।