कोडरमा: डीएवी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों काआयोजन हुआ। जिसके अन्तर्गत कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों ने क्ले के द्वारा विभिन्न आकृतियां बना कर सभी को आकर्षित किया। वहीं पर तीसरी से पाँचवीं कक्षा के बच्चों के बीच अंग्रेजी कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें चारों सदनों के चार -चार प्रतिभागियों ने एक से एक प्रेरणा दायक कहानियां सुनाकर अपनी साहित्यिक पकड़ का परिचय दिया । कक्षा छठीं से आठवीं के बच्चों के बीच समूह कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता एवं कक्षा नवीं के बच्चों के बीच थर्मोकोल कटिंग प्रतियोगता हुई। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी रचनात्मकता व क्रियाशीलता का परिचय दिया । कक्षा एलकेजी से द्वितीय तक क्ले मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।
प्रथम स्थान पर युवान (UKG) , उज्ज्वल भारती (2B ) व सृष्टि (IA ) , द्वितीय स्थान मायरा वर्मा ( UKG) , तृषा सोनकर ( IB ) एवं तीसरे स्थान पर अर्पिता शाह (IB) एवं भीन कुमार (LKG ) रहे।
कक्षा तृतीय से पंचम तक इंगलिश स्टोरी टेलिंग में प्रथम स्थान पर राजाराम मोहन राय सदन की आरोही गुप्ता व रामा कृष्णा सदन की खुशी कुमारी रही तो दूसरे स्थान पर दयानंद सदन की शाम्भवी सिंह व अनाराध्या कश्यप रही। तीसरा स्थान रामा कृष्णा सदन के नमीत गर्ग एवं राजाराम मोहन राय सदन की प्रत्युशा कुमारी ने प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं तक कलश डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर राजा राम मोहन राय सदन द्वितीय स्थान पर रामा कृष्णा व दयानंद सदन एवं तीसरे स्थान पर विवेकानंद सदन रहा । कक्षा नवीं में थर्मोकोल कटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजाराम मोहनराय सदन द्वितीय स्थान पर दयानंद व विवेकानंद सदन एवं तृतीय स्थान पर रामाकृष्णा सदन रहा।
बच्चों के विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों एवं उनकी सहभागिता को देखकर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी बौद्धिक व तार्किक प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी अपनी क्रियाशीलता दिखाई।इन आयोजनों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है ।कथा वाचन के माध्यम से बच्चे जीवन के कई पक्षों व आयामों को देखते व समझते हैं तथा इससे बच्चों में तार्किक समझ और कल्पनाशीलता का विकास होता है उन्होंने अन्य गतिविधियों के विषय में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में अलग तरीके से सोचने की क्षमता तथा नए विचारों को उत्पन्न करने के लिए कल्पना का उपयोग करने की क्षमता का विकास होता है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ -साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे रहें।
कार्यक्रम का मंच संचालन रूही राज एवं सोनम कुमारी ने किया तथा निर्णायक के रुप में चाँदनी दुबे, महज़बीं प्रवीण, लक्की पाठक, कृति कुमारी ने अपना योगदान दिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्की पाठक, शिल्पी गुप्ता, संध्या कुमारी, कृति कुमारी, वंदना दुबे, लक्ष्मी कुमारी तथा सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह तथा महजबी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।