देवघर: डीएवी, भण्डारकोला में कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन
गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में आज सीबीएसई, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस, पटना के तहत एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में साठ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का विषय स्ट्रेस मैनेजमेंट था। इसमें प्रशिक्षकों के रूप में बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल 8B के प्राचार्य शिव शंकर यादव और अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर, चिरकुंडा के अर्नब दत्ता मौजूद थे । सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का पारंपरिक रूप से तिलक आरती किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य, वेन्यू डायरेक्टर सह सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ विजय कुमार एवं प्रशिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन गीत की प्रस्तुति संगीत शिक्षक अभिषेक सूर्य, बी के राणा, राज रानी और दीपिका सिन्हा ने किया। इसके बाद निशा ने मनमोहक ओडीशी नृत्य की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए डॉ विजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रशिक्षित करना है। तनाव जीवन का अपरिहार्य घटक है। किसी के जीवन में तनाव का एक अच्छा संतुलन स्वस्थ हो सकता है और शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा दे सकता है। इसके बाद शौर्य पाठक ने एक राधा एक मीरा गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की। प्रशिक्षक द्वय श्री शिव शंकर यादव और अर्नब दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में नई शिक्षा नीति के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम करना अत्यंत आवश्यक है। अस्वस्थ मानसिक और शारीरिक स्थिति लम्बे समय में हमारे दिमाग़ और शरीर को नुकसान पहुंचाता है। पाँच घंटे की कार्यशाला का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। डॉ आर के सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप सांडिल्य, वी रंजन,अभिषेक सूर्य, सन्नीवा पतंडी,परेश ब्रह्मा, नितेश कुमार, बिनायक विनीत, सीमांत दत्ता और सी के पंडित का विशेष योगदान रहा।