कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित

डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में सीबीएसई के निर्देशानुसार ‘लौह पुरुष ‘ सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस ‘ के रूप में मनाया गया। भारत विविधताओं का देश है , यहाँ विभिन्न धर्म, जाति व समुदाय के लोग हैं , इसलिए राष्ट्र की एकता को सुदृढ़ बनाए रखना महत्त्वपूर्ण है ।यह दिन भारतीय इतिहास में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान की याद दिलाता है।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सरदार वल्लभभाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। फिर कक्षा दसवीं की छात्रा श्रीजा कुमारी ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को बनाए रखने की शपथ दिलाई ।उसके उपरांत श्रेया कुमारी राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तर पूछे । नेत्रिका , शांभवी ,अन्वेषा और निहारिका ने सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाए । रौनक कुमार, रूही, रिशु, साक्षी ने आकर्षक श्लोगन बनाए । तत्पश्चात ‘एकता के लिए दौड़ ‘के आरम्भ में प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाई । विद्यालय के बच्चे तथा शिक्षक गण सहर्ष भाग लिए। स्थानीय निवासी भी उत्साह पूर्वक सम्मलित होकर एकता को दर्शाए ।
प्राचार्य महोदय श्री कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की योगदानों से अवगत करवाया और कहा कि राष्ट्रीय एकता लोगों के बीच मतभेदों को पाटने में मदद करती है और सद्भाव और समझ को बढ़ावा देती है । राष्ट्रीय एकता से ही देश में शांतिपूर्ण और स्थिर वातावरण संभव है। यह विभिन्न समूहों के बीच संघर्ष और तनाव को रोकने में मदद करता है और आपसी सम्मान और सहयोग को बढ़ावा देता है।राष्ट्रीय एकता की वजह से देश हमेशा विकास और समृद्धि के मार्ग पर अग्रसित है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक एवं अमिता सिन्हा, सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह, मुहम्मद अली, राजन मिश्रा एवं उज्ज्वल घोष का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा।