दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: बाबा बासुकीनाथ मंदिर में संपन्न हुआ नवान्न का फुलाइस 29 नवंबर को मनाया जायेगा नवान्न पर्व

बासुकीनाथ: शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर में नवान्न पर्व को लेकर फुलायस कर नवान्न पर्व का दिन और तिथि निर्धारित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि बासुकीनाथ एवं आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक नवान्न का पर्व नेम-निष्ठा से लोगों द्वारा मनाया जाता है। नवान्न विशेषत: किसानों का पर्व है। नवान्न का पर्व इस बार बाबा बासुकीनाथ के आदेशानुसार अगहन कृष्णपक्ष द्वितीया तिथि 29 नवंबर बुधवार को मनाया जायेगा। नवान्न के दिन नेम – निष्ठा से नये धान से बनाए गए चूड़ा, दही, मिठाई, ईख, गुड़, अरवा चावल, दुध मिलाकर साकल बनाया जाता है जिसे पवित्रता पूर्वक बाबा बासुकीनाथ, माता पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं को चढ़ाया जाता है। सभी लोग अपने अपने घरों में विधि पूर्वक अग्नि को स्थापित कर विधिवत अग्नि देव का पूजन कर उन्हें नया अन्न का भोग लगाया जाता है।उसके बाद खाने और खिलाने का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाता है। नवान्न पर्व का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस अवसर पर जितेंद्र झा, कुणाल झा,लाली बाबा सहित दर्जनों पंडा एवं पुरोहित सहित मंदिर गार्डन कपिल देव पंडा सहित मंदिर के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda