कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में महिला आरक्षण पर पैनल डिस्कशन का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया कोडरमा में संविधान निर्माण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सर्वप्रथम रागिनी वर्गवे के द्वारा भारतीय संविधान का प्रस्तावना बोला गया। फिर शायंतिका मोदी के द्वारा भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी पूछा गया ।कक्षा तीसरी से पाँचवीं कक्षा के बच्चों ने भारतीय संविधान से संबंधित देश प्रेम से ओत -प्रोत विभिन्न चित्र बनाए ।


कक्षा छठी से नवीं तथा ग्याहरवीं के बच्चों के बीच महिला आरक्षण को लेकर पैनल चर्चा आयोजित किया गया। जिसका विषय क्या महिला आरक्षण ही महिला सशक्तिकरण का एकमात्र रास्ता है?
महिला आरक्षण से तात्पर्य है महिलाओं को उसका अधिकार देना तथा लोकसभा तथा राज्य सभा में एक – तिहाई सीटें आरक्षित करना है।


इस चर्चा में प्रमुख रूप से विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न राजनेताओं के वेश -भूषा में अपना – अपना मत प्रस्तुत किया ।
हर्षित (9ए)-लालू प्रसाद,हिमांशु सिंह (9डी)अरविंद केजरीवाल,
हर्षित पाठक (9डी)- राहुल गाँधी, नित्या पाठक(9डी)-ममता बनर्जी, अभिनव सिंह(9सी)- खान सर मधिकाश्री(8सी)-निर्मला सीतारमन,अनुपम कुमारी(9C)- स्मृति ईरानी, अनिकेत (9C)- योगी जी ।अनुष्क रंजन(9सी)-अदिति त्यागी
अरुणेश रंजन(9ए)- रवीश कुमार पत्रकार की भूमिका निभाई । आकांक्षा (9 सी ) ने महिला आरक्षण पर एक भाषण प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अंशिका भदानी मे किया।


विद्यालाय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने इस पैनल चर्चा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा सभी को संविधान निर्माण दिवस की शुभकामनाएँ दी। आगे उन्होंने महिला आरक्षण के विषय में कहा कि महिला आरक्षण के माध्यम से, समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती है, जिससे उनके कौशल और योग्यता का स्तर भी ऊँचा होता है। इससे समाज का सामाजिक और आर्थिक विकास होता है। कोई भी देश तभी विकसित बनता है, जब उस देश की महिलाएँ उत्पादन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करती हैं।
इस कार्यक्रम की सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक जयदेव आचार्या, सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह, प्रदीप कुमार, सत्य प्रकाश तिवारी इत्यादि का अहम्को योगदान रहा।