देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: नेशनल ताइक्वांडो मैच खेलने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र का चयन

राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में स्थानीय डिवाईन पब्लिक स्कूल के कुल नौ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदक जीतकर विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रौशन किया है। जिसमें जयवीर, आदित्य, नंदिनी, दीपक, सिमरन, आर्य, आदित्य राहुल शामिल हैं। विजेता खिलाडियों में से छात्र जयवीर का चयन 37वें नेशनल सब जूनियर क्योरुगी, 11वें नेशनल सब जूनियर पुमसई, छठें नेशनल कैडेट क्योरुगी व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है। जिसका आयोजन 1 से 3 दिसंबर तक देहरादून उत्तराखण्ड में होने जा रहा है। जिसके लिए छात्र जयवीर अपने प्रशिक्षक प्रवीर कुमार राय व टीम के साथ मंगलवार को देहरादून के लिए रवाना होंगे।

छात्र जयवीर की जीत और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रधानाध्यापिका ममता किरण ने बताया की जयवीर ताइक्वांडो में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। पिछले कुछ महीनों में उसने बहुत सारे पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रौशन किया है। विद्यालय कामना करता है कि जयवीर नेशनल चैंपियनशिप में भी विजय हासिल करे।

श्रीमति किरण ने बताया कि जयवीर को प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के प्रशिक्षक द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।