देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: पुस्तक मेला की तैयारियों को लेकर हुई कोर कमिटी की बैठक, तय की गई जिम्मेदारियां

12 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक चलने वाले 21वें देवघर पुस्तक मेला की तैयारियों को गति देने के लिए मेला संयोजक डॉ. सुभाष चंद्र राय की अध्यक्षता में रविवार को देर शाम कोर कमिटी की बैठक हुई। बैठक में इस बार 6 सत्रों के लिए तय कार्यक्रमों के क्रियान्वन पर विस्तृत चर्चा हुई तथा जिम्मेदारियां तय की गई।
प्रथम सत्र योग सत्र का है जिसमें प्रथम पांच दिन पतंजलि और बाकी पांच दिन आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से बच्चों को योग सिखाया जाएगा। योग सत्र का प्रभार एकता रानी निभाएंगी।
द्वितीय सत्र में अंतर विद्यालय प्रतियोगिता होगी जिसकी जिम्मेदारी सुबोध झा और सोमेश दत्त मिश्रा को दी गई। 20 जनवरी की प्रतियोगिता जिला स्तरीय होगी जिसमें 6 से ज्यादा जिलों के बच्चों के भाग लेने की संभावना है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन करेगी।
तृतीय सत्र ओपन इवेंट्स का है जिसे प्रभात खबर द्वारा आयोजित कराया जाएगा।
चौथे सत्र में इस बार एक नये आकर्षण के तहत यूथ सेशन का आयोजन होगा जिसमे प्रथम पांच दिन युवा संसद सत्र होगा। अन्य पांच दिन गो गर्ल गो नुक्कर नाटक, तर्पण (पुराने फनकारों के नाम), ओपन माइक, युवा कवि सम्मेलन तथा म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन होगा। यूथ सेशन का संयोजन प्रभात प्रीतम करेंगे।
पांचवा सत्र पैनल डिस्कशन और सेमिनार का होगा। इसमें एक दिन राजकमल प्रकाशन के सौजन्य से साहित्य संगम का भी आयोजन होगा जिसमे देश के कई प्रतिष्ठित लेखकों के भाग लेने की संभावना है। पांच दिन जर्नल के लिए आलेख विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों से आमंत्रित किया गया है। सभी पांच विषयों के श्रेष्ठ 10 आलेख पैनल डिस्कशन के रूप में पुस्तक मेला में प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावे इन आलेखों को राष्ट्रीय स्तर के जर्नल में भी प्रकाशित कराया जाएगा। इस सत्र का प्रभार प्रिंस सिंघल और दीपक कुमार को दिया गया है।
अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत 2 दिन देवघर के स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, 2 दिन स्थानीय संगीत एवम डांस अकादमी के कार्यक्रमों के अलावा भूले-बिसरे गीत, सलाम भारत 3, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, आईडीआरए कोलकाता द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम पर नृत्य नाटिका, मंजूरी डांस इंस्टीट्यूट वर्धमान द्वारा अष्टमात्रिका और 22 जनवरी को आर्ट ऑफ लिविंग के प्रसिद्ध कलाकार मणिकंटक द्वारा सुमेरू भजन संध्या आयोजित होंगे। उद्घाटन के दिन अमेरिका से आने वाली प्रसिद्ध परफॉर्मर श्रीमती कादंबरी आदेश के अलावे रतन ओझा और डॉ. अजय राय द्वारा संगीतमय प्रस्तुति होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र के संयोजक श्री रामसेवक सिंह गुंजन और आर सी सिन्हा होंगे।
इस वर्ष 18 जनवरी के दिन महिला विशेष कार्यक्रम हीं होंगे। इसके संयोजक सारिका साह और एकता रानी होंगी। 20 जनवरी के सभी कार्यक्रम में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के माध्यम से सभी कार्यक्रमों में 6 से ज्यादा जिलों के बच्चे भाग लेंगे।
बैठक मेंसंयोजक डॉ सुभाष चन्द्र राय, मेला प्रभारी आलोक मल्लिक, सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह तथा कोर कमिटी के सदस्य वीरेंद्र सिंह, एकता रानी, सारिका साह, राम सेवक सिंह गुंजन, सुबोध झा, सोमेश दत्त मिश्रा, आरसी सिन्हा के अलावे विशेष आमंत्रित के रूप में श्री अलख निरंजन शर्मा, बिपिन मिश्रा, अनिल राउत और शिवम डेकोरेटर्स के राजा उपस्थित थे। ये जानकारी पुस्तक मेला के मीडिया मामलों के सहयोगी नवीन शर्मा ने दिया।