दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: छात्र-छात्राओं का किया गया शारीरिक जांच

दुमका: जामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय नाचनगड़िया में सोमवार को जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम द्वारा छात्र छात्राओं का जांच किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं का वजन, लम्बाई, एनीमिया, स्किन, हृदय संबंधित रोग, दांत एवं नेत्र का जांच किया गया। डॉ. रिजवान अंसारी व डॉ. पुष्पा मरांडी ने बच्चों का जांच किया। वहीं नेत्र सहायक रंजु कुमारी द्वारा नेत्र जांच किया गया। जिसमें कुछ बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया। जिसे सरकार द्वारा निशुल्क चश्मा दिया जायेगा। डॉ. ने बच्चों को बताया कि खाने से पहले ओर खाने के बाद हाथ को साबुन से धोना चाहिये। प्रतिदिन दो बार दांत साफ करने की सलाह डॉ द्वारा दिया गया। प्रधानाध्यापक परमानन्द कुमार ने बच्चों को बताया कि प्रतिदिन स्नान करके साफ सुथरा कपड़ा पहनना चाहिये।
मौके पर एएनएम चांदनी कुमारी विधालय के शिक्षक होपना सोरेन, धर्मेंद्र कुमार राय, रोहित कुमार उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan