दुमका: लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को कम करने को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष ने उपायुक्त को सोपा ज्ञापन
दुमका: जामा प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत मुखिया सह संघ अध्यक्ष राजू पुजहर ने शुक्रवार को जिले के उपायुक्त ए दोड्डे को दुमका जिले में लगातार हो रही सड़क दुघर्टनाओं को कम करने के लिए बेरीकेडिंग एवं ट्रैफिक पुलिस को विभिन्न चौक चौराहों पर लगाये जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार हो रही सड़क दुघर्टना पर अंकुश लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शिकारीपाड़ा, बरमसिया, मसानजोर, जामा, महारो, बारा, कैराबनी, चुटोनाथ, निश्चितपुर, बैसा, रामगढ़, कड़बिंधा, रामगढ़ मोड़, सिन्दुरिया, महुबना, गुहियाजोरी चौक, तालझारी, हंसडीहा सहित सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और बेरिकेटिंग लगाया जाय, जिससे सड़क दुघर्टना में कमी आयेगी। साथ ही हाल में ही महारो से बिहार बोर्डर तक बने सड़क एक तरफ दब जाने से लगातार बाईक और टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। इस सड़क पर कई जगह पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे लगातार दुर्घटना हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि सड़क की मरम्मती अविलंब किया जाय ताकि दुर्घटनाओं पर विराम लग सके।
मौके पर कार्तिक चालक, शंकर सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve