दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: घटिया जलमिनर निर्माण को लेकर राजद प्रखंड अध्यक्ष ने की उपायुक्त से शिकायत

दुमका (जामा): पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, दुमका द्वारा ग्राम पंचायत- तपसी में घटिया जलमिनार निर्माण के विषय में राजद प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित ने उपायुक्त दुमका से मिलकर ग्राम पंचायत तपसी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, दुमका द्वारा बन रहे जलमिनार का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें भुईयाटोला में भीम पंडित घर के सामने, राजेश पंडित घर के सामने, शशि पंडित घर के सामने,
हरिहर मांझी घर के सामने, नरहरि अरहक घर के सामने, गणेश पंडित घर के सामने, पंचायत भवन तपसी के सामने, जो कि टंकी का निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उपरोक्त सभी जल मिनार में बोरिंग का गहराई कम, घटिया किस्म का सिमेन्ट एवं कम भाग में लगाना, घटिया किस्म एवं कमजोर पाईप, छड़ मानक से पतला लगाना, छः इंच गहराई में पाईप बिछाना, बोरींग में बिना पानी का जलमीनार बनाने का काम किया गया है। जो कि जाँच का विषय है एवं दुखद है। उन्होंने ठीकेदार द्वारा मनमानी ढंग से उपरोक्त जलगीनार जो प्राक्कलन के विपरीत बनाया जाँच कर कार्रवाई करने की मांग की।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve