कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: जिंगल बेल जिंगल बेल से गूँजा डीएवी का प्रांगण

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में ईसाई धर्म में पूज्य ईसा मसीह के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर छोटे -छोटे बच्चों ने अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय परिसर में धूम मचा दी।
क्रिसमस के अवसर पर विद्यालय में भव्य आयोजन हुआ जिसमे क्रिसमस ट्री सजाया गया और केक काटा गए। आरोही और उसके ग्रुप ने जिंगल बेल जिंगल बेल (क्रिसमस कैरोल ) पर एक सुंदर गीत गाया गया। इसके बाद बच्चों ने डेक दी हॉल्स एवं साम्भवी और उसके ग्रुप ने ‘अपना हर दिन ऐसे जिओ जैसे की आखिरी हो ‘ पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंदित किया। फिर नन्हें-मुन्ने बच्चों के ईसा मसीह के जन्म दिन पर एक सुंदर व मन मोहक नाटक भी प्रस्तुत की गई ।

इस अवसर पर छोटे -छोटे बच्चों ने सुंदर-सुंदर क्राफ्ट और पोस्टर भी बनाए । बच्चों ने क्रिसमस का कार्ड बनाकर प्राचार्य को दिया । चरनी जिसे बड़ी ही सुंदर तरीके से सजाया गया था जो प्रमुख अकर्षण का केन्द्र रहा I कक्षा आठवीं की निहारिका ने भाषण दिया । रूही राज एवं सोनम कुमारी ने मंच संचालन किया।


क्रिसमस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों को आशीष वचन दिए एवं बच्चों की सुंदर प्रस्तुति की सराहना की। साथ ही बच्चों को क्रिसमस के विषय में बताते हुए कहा कि क्रिसमस वैश्विक स्तर पर मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है ।इस त्योहार का ध्येय दुनिया में शांति , खुशी और आनंद फैलाना है । उन्होंने क्रिसमस डे के अवसर पर सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह, संध्या कुमारी, शिल्पी गुप्ता, लक्की पाठक, लक्ष्मी कुमारी, कृति कुमारी एवं रिया शर्मा ने अहम भूमिका निभाई ।