देवघर: ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स अंतर्गत देवघर पुलिस, देवघर ने रचा इतिहास, हुआ रिकॉर्डतोड़ 205 यूनिट रक्तदान
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत दिनांक 24 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक देवघर सह उपाध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी अजीत पीटर डुंगडुंग के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सारठ में देवघर जिला पुलिस परिवार सारठ अनुमंडल शाखा के द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की दिनांक 20 जनवरी 2024 को पुलिस अनुमंडल द्वारा 32 यूनिट, दिनांक 21 जनवरी 2024 को मधुपुर पुलिस अनुमंडल द्वारा 42 यूनिट रक्तदान किया गया एवं दिनांक 24 जनवरी 2024 को सारथ पुलिस अनुमंडल द्वारा 131 यूनिट रक्तदान किया गया…!सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के उपाध्यक्ष सह पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग, पूर्व विधायक सारठ श्री उदय शंकर सिंह उर्फ चुनना सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारठ धीरेंद्र नारायण बंका, पुलिस निरीक्षक पालाजोरी अंचल नागेंद्र कुमार मण्डल, थाना प्रभारी सारठ शैलेश कुमार पांडेय, थाना प्रभारी चित्रा राजीव कुमार, थाना प्रभारी पालाजोरी विकाश कुमार, थाना प्रभारी खागा चंदन कुमार पांडेय, ओ पी पत्थरडडा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार,
रेडक्रॉस चेयरमैन श्री जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन
पीयूष जायसवाल, सचिव श्री निरंजन कुमार सिंह, कोषाधक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, श्री देवनंदन झा, आजीवन सदस्य नितेश बथवाल द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का इस नेक कार्य के लिए पहल करने हेतु रेड क्रॉस के द्वारा पौधा प्रदान करते हुए आभार प्रकट किया गया…….!
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन श्री जितेश राजपाल ने स्वागत करते हुए कहा की रक्तदान एक ऐसा प्रयास है जिसके माध्यम से लोग समाज के लोगों को अपना रक्त एक ऋण स्वरूप प्रदान करते हैं । रक्तदान रक्तदाताओं के स्वास्थ्य समस्याओं को सुलझाने में भी मदद करता है। रक्त हमारे शरीर के सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है जो हमारे शरीर के सुचारू कामकाज में मदद करता है। यदि शरीर में अत्यधिक खून की कमी हो जाए तो लोगों को बीमारियाँ होनी शुरू हो जाती हैं। इस प्रकार, हम देखते हैं कि कैसे रक्तदान वस्तुतः जीवन-रक्षक है जो लोगों की मदद करता है। यह मानवता का भी प्रतीक है जो जाति, पंथ, धर्म आदि से परे लोगों को एकजुट करता है।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के उपाध्यक्ष सह पुलिस अधीक्षक, देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा की रक्तदान एक महान कार्य है जहां एक व्यक्ति स्वेच्छा से दूसरों की मदद के लिए अपना रक्त देता है। यह रक्त उन लोगों की जान बचा सकता है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है, रक्तदान न केवल प्राप्तकर्ताओं के लिए बल्कि दाताओं के लिए भी फायदेमंद है। यह हृदय स्वास्थ्य में सुधार और मोटापा कम करने में मदद कर सकता है। नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की अधिकता कम हो जाती है, जिससे आयरन की अधिकता के कारण होने वाले हृदय और यकृत रोगों का खतरा कम हो जाता है।इसके अलावा, यह नई रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को उत्तेजित करता है, जिससे समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। पूर्व विधायक सारठ श्री उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा की रक्तदान एक पुनीत कार्य है,पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता,हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है,रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता और इसकी पूर्ति हमारे और आपके द्वारा किए रक्तदान से ही होती है….!अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ श्री धीरेंद्र नरैण बंका ने कहा की रक्तदान एक सरल तथा विशेष प्रक्रिया है, लेकिन इसके माध्यम से जब किसी व्यक्ति की जान बचती है और उसके परिवार के चेहरे पर खुशी दिखती है तब रक्तदाता को बेहद संतुष्टि व मानसिक शांति प्राप्त होती है। स्वास्थ्य के साथ साथ ही यह एक ऐसा पुण्य है जो आपके जीवन के अच्छे कर्म में जुड़ जाता है। रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन श्री पीयूष जायसवाल ने बताया की रक्तदान एक अभ्यास को संदर्भित करता है जहां स्वस्थ लोग अपना रक्त लोगों को दान करते हैं, इसलिए यह उनकी स्वास्थ्य समस्याओं में मदद करता है। रक्त मानव शरीर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह पूरे शरीर में भोजन और ऑक्सीजन को प्रसारित करके, शरीर के कामकाज का समर्थन करने के लिए एक प्रमुख हिस्सा साझा करता है। रक्तदाता किसी के लिए जीवन रक्षक स्वरुप होते हैं, इसीलिए हर व्यक्ति को निश्चित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रेडक्रॉस सचिव श्री निरंजन कुमार सिंह ने बताया की रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवनरक्षक कार्य है जिसका हमारे समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह रक्त की तत्काल आवश्यकता को संबोधित करता है, जीवन बचाता है, समुदायों को मजबूत करता है और व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। रक्तदान एक सरल प्रक्रिया है जो किसी को भी हीरो बना सकती है। रक्तदान करके, हम यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त उपलब्ध हो, जिससे हमारी दुनिया एक सुरक्षित और अधिक दयालु स्थान बन सके । रक्तदान एक नया रक्त संबंध स्थापित करता है जिसके माध्यम से हम किसी अन्य शरीर में भी जीवित रहते हैं ….! रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार बरनवाल ने कहा की रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं। डोनेट किए गए ब्लड को रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें सर्जरी या फिर कैंसर जैसे उपचार के दौरान जरूरत पड़ती है। इसके अलावा कई बार सड़क दुर्घटना या दर्दनाक चोट लगने पर भी खून की जरूरत पड़ती है और आपके आसपास सेम ब्लड ग्रुप के लोग मौजूद नहीं होते। ऐसे समय पर ब्लड बैंक ही है, जो आपकी मदद करता है इसीलिए लोगों को स्वैक्षिक रक्तदान करना चाहिए…….! ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 131 रक्तवीरों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः इस प्रकार हैं: – कमलनाथ झा, ब्रजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, सुमंत कुमार सिंह, शुभम कुमार, पुरषोत्तम कुमार राय, नेपाल कुमार दत्ता, अभिषेक कुमार सिंह, मोहम्मद फरीद शेख, जीतू दत्ता, शेखर राय, कुंदन कुमार सिंह, चंद्रशेखर राय, संतोष कुमार सिंह, पंचानन यादव, राजेश महतो, रोहित मिर्धा, देवनाथ मिर्धा, कृष्णा राय, प्रदीप पोद्दार, नंदलाल दास, सुनील भंडारी, दौलत राम यादव, विक्रम मिर्धा, घनश्याम पंडित, मोहम्मद कैफ रजा, नकीब शेख, अल्ताफ मालिक, मनोज महतो,कौशल कुमार, उत्तम कुमार मंडल,निलेश सिन्हा, गोपीन रजवार,शिवम कुमार सिंह, गौरव कुमार, संजू सुधांशु मिर्धा, गौरव महतो, अजीत पीटर डुंगडुंग, मोहम्मद सज्जाद, बशीर अंसारी, आरिफ राजा, फुरकान अंसारी, योगेश राय, प्रवीण कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, निलेश कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, राहुल राय, मदन रवानी, जुगल किशोर मिर्धा, मनोज कुमार रवानी, सुरेश कुमार, मंतोष कुमार, रवि रंजन पोद्दार, आकाश मंडल, उदय कुमार मंडल, अनूप यादव, नन्नू कुमार, अरविंद कुमार,धीरज कुमार पोद्दार, साहिल कुमार दास, राजेश पोद्दार, चंद्र किशोर पोद्दार, रमेश हसदा, प्रतीक कुमार, इरशाद अंसारी, मोहम्मद शमीम अंसारी, अनवर अंसारी, सहजन अंसारी, साकिब अंसारी, शमीम अंसारी, मोहम्मद अमजद खान, राज किस्कू, महेंद्र प्रसाद रजक, डोन सुंडी, महताब अंसारी, मोहम्मद जरकानी, सनाउल अंसारी, राजेश मंडल, रामकुमार शाह, राकेश कुमार,विजय कुमार मंडल, प्रवेश रावत, आशीष कुमार झा, संजय यादव, निजामुद्दीन अंसारी, दिवाकर दत्ता, अनूप मंडल, महादेव सिंह, संतोष कुमार मंडल, चंदन कुमार पांडे, लालचंद मिर्धा , अफरोज अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, कुंदन कुमार भैया, राजीव कुमार, रशीद अंसारी, लाल मोहम्मद, मोहम्मद जहीर अंसारी, पंकज कुमार, वर्मा दिवाकर वर्मा, सचिन कुमार वर्मा, नवल कुमार मंडल, अंशु सिंह, नागेंद्र कुमार मंडल, प्रदीप कुमार पांडे, राजेश गिरी, ओम प्रकाश यादव, लोकेश बघेल, पोला शंकर राव, प्रकाश महतो, नारायण सिंह, मोहम्मद रियाज अंसारी, हलधर प्रसाद राय, धीरेंद्र नरैण बंका, राम अनूप प्रसाद, बालेश्वर यादव, गिरधारी राय, सागर मिर्धा, श्रीकांत महतो, मुकेश यादव, प्रहलाद यादव, नियाज अहमद, अख्तर हुसैन, राजीव कुमार, जाकिर अंसारी, धनंजय कुमार सिंह, मनोज मिर्धा, मनोज कुमार राउत, नूर आलम शेख, हैं । विशाल विक्टर,रक्त अधिकोष देवघर प्रभारी विधु विबोध, सारठ सीएचसी प्रभारी जियाउल हक, के साथ साथ अनिल रजक, राजकिशोर दास, गुड्डू यादव, अमर ज्योति, बुद्धिनाथ झा ने कैंप के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सारथ, चित्रा, पालाजोरी के उत्साही युवाओं व रक्तदाताओं ने इस रक्तदान शिविर को बेहद प्रेरणादाई बना दिया ।
इस वृहत रक्तदान शिविर को सफल बनाए के लिए रेडक्रॉस देवघर ने समस्त पुलिस परिवार का आभार व्यक्त किया गया ।