देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: D.I.E.T, जसीडीह में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

आज D.I.E.T, जसीडीह में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य सह एसडीओ शिक्षा अजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया. उसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा इस पावन अवसर पर हमें उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए, जिनके हौंसलों और त्यागों के बिना ये पावन स्वतंत्रता का सूर्योदय कभी न होता. वो वीर सपूत जिन्होंने अंग्रेजों के सदियों के जुल्म के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाया, जिन्होंने जेलों की यातनाएं सहीं, फांसी के तख्ते पर हंसते-हंसते चढ़े, और अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह अनमोल आज़ादी दिलाई.

लेकिन आज़ादी मिलना ही काफी नहीं था, उसे संजोना भी अति आवश्यक था. और इसीलिए हमारे संविधान निर्माताओं ने वो दिव्य दस्तावेज़ रचा, जिसने हमारे गणतंत्र को मजबूत आधार दिया. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, राजेन्द्र प्रसाद जैसे महापुरुषों की सूझबूझ और दूरदर्शिता ने हमें संविधान का वो प्रकाशस्तंभ दिया, जो हमें लोकतंत्र के अंधकार से निकालकर न्याय, समानता और भाईचारे के उजाले में लाता है..

संविधान, वो आधारशिला है जिस पर हमारा लोकतंत्र टिका हुआ है. वो कवच है जो हर नागरिक को अन्याय के तीरों से बचाता है. वो पवित्र ग्रंथ है जो हमें हमारे कर्तव्य का बोध कराता है. हमें ये याद दिलाता है कि स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी भी आती है. हमें भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी, शिक्षा का दीप जलाना होगा, और एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना होगा। इस दौरान किरण कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, साधना झा, रीना कुमारी, शोभा कुमारी, पूजा सिंह, एती कुमारी, परशुराम तिवारी व संतोष प्रसाद मौजूद थे।